search
 Forgot password?
 Register now
search

Vivo के दो शानदार 5G फोन: 50MP सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

Chikheang 2025-12-8 15:08:08 views 635
  

Vivo के दो शानदार 5G फोन: 50MP सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी   



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो जल्द ही अपने दो नए फोन चीन में लॉन्च करने जा रहा है। ये डिवाइस Vivo S50 और S50 Pro mini के नाम से पेश किए जाएंगे। टीजर पोस्ट के जरिए कंपनी ने कन्फर्म किया है जो दोनों डिवाइस 15 दिसंबर को चीन में लॉन्च होंगे। इससे पहले वीवो ने कम्फर्म किया था कि वीवो S50 प्रो मिनी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट होने वाला है जिसके AnTuTu पर 3 मिलियन से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है, जो पुराने मिड-रेंज फ्लैगशिप फोन की तुलना में 1 मिलियन ज्यादा स्कोर कर रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Vivo S50 में पावरफुल प्रोसेसर

इतना ही नहीं S50 Pro mini में LPDDR5X RAM और UFS4.1 स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। वहीं, Vivo S50 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देखने को मिलन वाला है, जो S30 में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होने वाला है। देखा जाए तो दोनों डिवाइस में काफी पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाले हैं।

S50 प्रो मिनी 6.31-इंच का स्क्रीन देखने को मिलने वाला है जबकि S50 में 6.59-इंच का 120Hz OLED स्क्रीन मिलेगा। साथ ही दोनों फोन में सेकंड-जेनरेशन 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है, जिससे यह इस प्राइस रेंज में पहला ऐसा फोन बन जाएगा जिसमें पूरी S50 सीरीज में यह सेंसर स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया गया हो।
कैमरा में भी बड़ा अपग्रेड

फोटोग्राफी के लिए पूरी वीवो S50 सीरीज में पेरिस्कोप लेंस के साथ सोनी IMX882 1/1.95″ सेंसर देखने को मिल सकता है। S50 प्रो मिनी में VCS अल्ट्रा-सेंसिटिव बायोनिक लार्ज-सेंसर मेन कैमरा मिलने वाला है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 50MP एंटी-डिस्टॉर्शन सॉफ्ट-लाइट सेल्फी लेंस मिल सकता है, जिसमें फ्लैगशिप मॉडल्स जैसा ही फुल-फोकल-लेंथ जूम मिलेगा।

इतना ही नहीं इस पूरी सीरीज में फ्लैगशिप मॉडल्स जैसा ही क्लियर और नेचुरल पोर्ट्रेट एल्गोरिदम भी मिलेगा, जो चेहरे की डिटेल्स को ज्यादा से ज्यादा बनाए रखता है और ओवर-AI से होने वाले डिस्टॉर्शन से बचाता है और सब्जेक्ट के टेक्सचर को काफी रियल रखता है। डिजाइन की बात करें तो वीवो S50 प्रो मिनी में एक हॉरिजॉन्टल रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जबकि स्टैंडर्ड S50 में एक रेक्टेंगुलर लेंस डिजाइन मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- Vivo का 200MP कैमरा वाला 5G फोन वो भी सिर्फ 29,499 में, Dimensity टर्बो प्रोसेसर भी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156189

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com