Smriti Mandhana Wedding Called Off: स्मृति-पलाश की शादी रद्द
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और उनकी लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल की शादी रद हो गई है। ये जानकारी भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर दी।
Smriti Mandhana Wedding Called Off: स्मृति-पलाश की शादी रद्द
पिछले कुछ हफ्तों से मेरी निजी जिंदगी को लेकर काफी तरह की बातें और अटकलें लगाई जा रही हैं। मुझे लगता है कि अब इस बारे में बोलना ज़रूरी है। मैं बहुत निजी स्वभाव का इंसान हूँ और अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना चाहता हूँ, लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूँ कि शादी अब रद्द हो चुकी है। मैं यहीं इस विषय को समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि कृपया इस बात का सम्मान करें। दोनों परिवारों की प्राइवेसी का ख्याल रखें और हमें थोड़ा समय और स्पेस दें, ताकि हम अपनी भावनाओं को समझ सकें और आगे बढ़ सकें। मेरा मानना है कि हम सभी की जिंदगी में एक बड़ी वजह और उद्देश्य होता है, और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं भारत के लिए खेलते रहना चाहता हूं, मैच जीतना चाहता हूं और ज़्यादा से ज़्यादा ट्रॉफी देश के नाम करना चाहता हूँ। यही मेरा फोकस है और हमेशा रहेगा। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है। -
स्मृति मंधाना विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |
|