आगरा में चरस के साथ पकड़े गए तस्कर।
जागरण संवाददाता, आगरा। होटलों में देर रात तक चलने वाली पार्टियों में नशे की डोज पहुंचाने वाले सौदागर पुलिस की गिरफ्त में हैं।
आगरा में थाना कमलानगर पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है।
टीम ने तस्करी कर लाई जा रही करीब 10 किलो चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार, तिहाड़ जेल से छूटे दो तस्कर चरस की खेप को आगरा ला रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तस्करों ने चरस को अर्टिगा कार के दरवाजों के अंदरूनी हिस्सों में छिपाकर रखा था, जिससे पुलिस की नजरों से बचा सकें। कार की तलाशी के दौरान पुलिस और एनटीएफ टीम ने दरवाजों से पैकेट निकालकर बरामद किए।
थाना पुलिस पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। |