पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की नाबालिग छात्रा की तलाश. Concept Photo  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, रुड़की। जिस नाबालिग को लावारिस मानकर पाला था, वो ही नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गई। अब पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नाबालिग बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उसे सालियर के पास एक किशोरी (15) मिली थी। उसने बताया था कि वह दिल्ली के मंगोलपुरी खाटू श्याम मंदिर के पास की रहने वाली है। उसने खुद को लावारिस बताया था।  
 
  
 
साथ ही बताया था कि वह अभी तक किन्नरों के साथ रहती थी। उसकी दर्द भरी कहानी जानकर व्यक्ति उसे अपने घर ले आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उससे कहा कि वह किशोरी को अपने घर पर रखकर उसका पालन पोषण करे। इसके बाद उसने किशोरी को घर में रख लिया।  
 
पीड़ित के मुताबिक किशोरी का चाल चलन ठीक नहीं था। किशोरी उसकी नाबालिग बेटी को तीन अक्टूबर को स्कूल से लेकर फरार हो गई। जब उसका बेटा अपनी बहन को स्कूल लेने पहुंचा तो उसे इसका पता चला। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। |