नितिन शर्मा ने कैनेडियन स्नूकर एंड बिलियर्ड्स एसोसिएशन की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह बनाई।  
 
  
 
  
 
संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। डेराबस्सी शहर के होनहार खिलाड़ी नितिन शर्मा कैनेडियन स्नूकर एंड बिलियर्ड्स एसोसिएशन (सीएसबीए) की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह बनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय को कनाडा के स्नूकर संघ के बोर्ड में शामिल किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
नितिन शर्मा कनाडा में शीर्ष स्नूकर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और वहां उन्होंने अपनी अकादमी ‘द क्यू मास्टर्स’ के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का मिशन शुरू किया हुआ है। बोर्ड में शामिल होने के बाद उनका कहना है कि वे विशेष रूप से जूनियर प्रोग्राम्स और स्कॉलरशिप योजनाओं पर ध्यान देंगे ताकि नई पीढ़ी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।  
 
  
 
अपनी सफलता पर नितिन शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं बल्कि उनके परिवार और पूरे भारत की है। स्नूकर को और ऊंचाइयों पर ले जाना है और नए खिलाड़ियों को हर अवसर प्रदान किया जाएगा, जिसकी उन्हें ज़रूरत है। |