स्मार्ट आइएमइआइ ट्रैकिंग के जरिए 24 छीने व चोरी के मोबाइल फोन किए बरामद
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में आदर्श नगर थाना पुलिस ने स्मार्ट आइएमइआइ ट्रैकिंग के जरिए छीने और चोरी हुए 24 मोबाइल फोन अलग-अलग 24 लोगों से बरामद किए हैं। सभी लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये मोबाइल फोन इनके पास किस तरह से पहुंचे।
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि हाल ही में मोबाइल फोन की चोरी, छीना-झपटी व लूटपाट की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। वहीं, चोरी किए गए मोबाइल फोन आसानी से रिसीवर तक पहुंच जाते हैं।
इस पर अंकुश लगाने हेतु थाना आदर्श नगर की मोबाइल ट्रेसिंग टीम को आइएमइआइ आधारित ट्रैकिंग के ज़रिए छीने, चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी का कार्य सौंपा गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने भगोड़े घोषित बाप-बेटे को महाराष्ट्र से दबोचा, फिर रोहिणी कोर्ट में किया पेश
एसएचओ लव अत्रे के नेतृत्व में गठित टीम ने एक सितंबर से 30 सितंबर के बीच यह कार्रवाई की है। पकड़े गए सभी 24 व्यक्तियों को संबंधित मामलों में बाउंड डाउन किया गया। |