पत्नी ने पति के अंदरूनी अंग पर ब्लेड से किया हमला, गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, संभल। रात्रि में दंपति के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पत्नी ने पति के अंदरूनी अंग पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अलीगढ़ रेफर किया गया है। हालांकि मामले में अभी तक पुलिस को किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
गुन्नौर क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि तकरीबन नौ बजे उस समय सनसनी फैल गई जब गांव दौलतपुर निवासी राजू पुत्र महिपाल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर लाया गया। राजू की शादी बदायूं जनपद के सहसवान धार क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की युवती से पांच महीने पूर्व हुई थी।  
 
  
 
बताया गया कि घटना के समय राजू अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने ब्लेड से राजू के अंदरूनी अंग पर हमला कर दिया। वार इतना गंभीर था कि उसका अंग कट गया और हालत बिगड़ने लगी।  
 
आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल मेडिकल कालेज अलीगढ़ रेफर कर दिया।  
 
  
 
पुलिस के अनुसार, स्वजन ने बताया कि शादी के बाद से ही दंपति के बीच मनमुटाव चल रहा था और कई बार आपसी विवाद की बातें सुनने को मिली थीं। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है कि किस कारण से विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने यह कदम उठाया।  
 
घटना के बाद से आरोपित पत्नी भी पुलिस की राडार पर है। पुलिस का कहना है कि यह घटना वैवाहिक जीवन में बढ़ते तनाव की वजह से है और इसकी तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।  
 
  
 
हालांकि इस संबंध में कोई भी शिकायत अभी तक पुलिस से नहीं की गई है, सगे संबंधी और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे हैं।   
  
यह मामला बेहद गंभीर है। पीड़ित युवक के अंदरूनी अंग पर हमला किया गया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना के पीछे पति-पत्नी के विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल इस प्रकरण में कोई शिकायत नहीं मिली है, जल्द ही उसकी पत्नी से पूछ की पूछताछ की जाएगी।  
  
  
  
-अखिलेश प्रधान, थाना प्रभारी, कोतवाली गुन्नौर।   |