रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत।  
 
  
 
  
 
संवाद सूत्र, मुंशीगंज (अमेठी)। मुसाफिरखाना मार्ग पर भुसियावा के पास शुक्रवार देर शाम रोडवेज वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पूरे कहांरन मजरे भुसियावा निवासी निवासी राजू कश्यप गौरीगंज के एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करते थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
शुक्रवार की शाम वह फैक्ट्री से वापस घर बाइक से लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक लेकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।  
 
  
 
पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।  
 
कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  
 
यह भी पढ़ें- स्कूल से लौट रहे छात्र को डंपर ने कुचला, इलाज के दौरान चली गई जान  
 
  
 
यह भी पढ़ें- मीरजापुर में बाइकों की जोरदार टक्कर, दोनों की चालक की दर्दनाक मौत और दो बच्चे घायल |