सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हाथरस। सादाबाद स्थित कश्यप नगर में रविवार देर रात एक बरात पर बाहरी तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन बराती घायल हो गए। यह हमला बरात चढ़त के दौरान हुआ, जिससे विवाह समारोह में अफरा-तफरी मच गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायलों में दूल्हे के पिता भगवान सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों में हरीश कुमार, नागेंद्र सिंह, रोबिन, बृजेश और विशाल शामिल हैं।
सादाबाद में बरात पर हमला, छह बराती घायल
दूल्हे शिवम ने आरोप लगाया कि हमलावर युवक पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट करते रहे और उनके हाथों में तमंचा और चाकू थे। हमलावरों ने मारपीट के दौरान दूल्हे के पिता के हाथ से एक बैग छीन लिया, जिसमें लगभग एक लाख रुपये के जेवर रखे थे। घटना के बाद पूरा परिवार रातभर अस्पताल में रहा और मारपीट और हंगामे के कारण वैवाहिक कार्यक्रम बीच में रोकना पड़ा। बाद में सुबह लोगों के समझाने-बुझाने के बाद, सुबह करीब आठ बजे दोनों पक्षों की सहमति से वैवाहिक फेरे संपन्न कराए गए।
प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिलने पर मौके से कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और घटना के संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। |