'आई लव मोहम्मद' विवाद पर अबू आजमी बोले, योगी आदित्यनाथ पुलिस को दी छूट को वापस लें
- बरेली लाठीचार्ज और कानपुर एफआईआर पर आजमी ने उठाए सवाल
- भारत-पाक मैच की आय आतंक पीड़ितों को देने की मांग: अबू आजमी
- नशे के खिलाफ अभियान और गांधी जयंती पर रैली की घोषणा: अबू आजमी
मुंबई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर उत्तर प्रदेश की सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है।
अबू आजमी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रोकने की मांग कई लोगों ने की थी, फिर भी भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेला।
उनका मानना है कि जिस तरह से पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा, ऐसे में हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं? इसीलिए मैच से होने वाली आय को आतंकवाद से पीड़ित परिजनों को दिया जाना चाहिए, जिससे कुछ हद तक पीड़ित लोगों का दर्द कम हो पाए।
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है। संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं, जो बहुत गलत है।
बरेली विवाद पर उन्होंने कहा कि कानपुर में गलत तरीके से एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद इसके खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि बरेली में अगर कुछ गलत हुआ था तो केस दर्ज होना चाहिए था। पुलिस ने जिस तरह लाठीचार्ज किया, उसकी निंदा होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने 'आई लव मोहम्मद' कहकर अपने पैगंबर के प्रति प्रेम व्यक्त किया, लेकिन इस पर एफआईआर दर्ज कर दी गई। आजमी ने इसे गलत ठहराते हुए कहा कि इससे लोगों में आक्रोश फैला और पूरे देश में प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।
आजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस को कहना चाहिए कि कानपुर में जो हुआ, वह गलत था। इस मामले को खत्म करना चाहिए।
उन्होंने बरेली में पुलिस के लाठीचार्ज की भी आलोचना की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुलिस को दी गई छूट को वापस लेने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर कहा कि उनकी पार्टी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अपने क्षेत्र में रैली निकालेंगे और लोगों को नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील करेंगे।

Deshbandhu
abu azmipoliticsMaharashtraMaharashtra News
Next Story |