cy520520 • 2025-12-1 05:06:13 • views 498
रविवार रात आरओबी पर ट्रैक्टर का टायर फट गया। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन चौराहे के पास आरओबी पर रविवार रात ट्रैक्टर का टायर फट गया। ट्रैक्टर में लगी ट्राली में सीमेंट के बैग भरे हुए थे। आरओबी ढलान पर ट्रैक्टर होने की वजह से अनियंत्रित होकर रेलिंग पर आधा ट्रैक्टर लटक गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हादसे के बाद आरओबी पर करीब दो घंटे तक वाहन की कतार लगी थी। यातायातकर्मियों ने क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर को सड़क से हटवाया इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।
संजयनगर आरओबी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो घंटे तक लगा जाम। जागरण
वाहनों की लगी लंबी कतारें
रविवार रात करीब आठ बजे हापुड़ चुंगी से आने वाली लेन पर राजनगर एक्सटेंशन चौराहे के पास टायर फटने से सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित हो गई। जिससे ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ गया। हादसा होते ही आरओबी पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। मुख्य सड़क पर ट्राली तिरछी होकर गिरने से पूरी लेन पर सिर्फ हल्के वाहन निकलने की जगह बनी।
सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर जेएस पाठक ने तत्काल ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से निकाला और क्रेन मंगवाकर ट्रैक्टर को हटवाया। एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद का कहना है कि करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो गया था। |
|