व्यक्तिगत हमलों पर नाराज शांभवी, ट्रस्ट और परिवार को बताया बेदाग
- चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज, सांसद ने प्रशांत किशोर को घेरा
- ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के बयान का शांभवी चौधरी ने किया समर्थन
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर सोमवार को उनके निजी आरोपों को लेकर जमकर आलोचना की। उन्होंने प्रशांत किशोर के आरोपों को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया।
उन्होंने कहा कि प्रशांत ने उनके पिता, ससुर और सास पर व्यक्तिगत हमले किए, जो बेबुनियाद हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आम है। प्रशांत किशोर ने मेरे परिवार और ट्रस्ट पर झूठे आरोप लगाए हैं। मेरी सास का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ट्रस्ट पूरी तरह पारदर्शी तरीके से काम करता है और सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का मकसद केवल मीडिया में बने रहना है।
शांभवी ने कहा कि उनके परिवार और ट्रस्ट ने पहले भी इन आरोपों का जवाब दिया है, लेकिन बार-बार निराधार दावे किए जा रहे हैं। चुनाव नजदीक है, ऐसे में आरोप लगाना आसान हो जाता है, लेकिन इनका कोई आधार नहीं है। शांभवी ने कहा कि ट्रस्ट अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा और सभी कार्य आचार्य किशोर कुणाल के सिद्धांतों के आधार पर होते हैं।
उन्होंने प्रशांत किशोर पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्तिगत हमलों से कुछ हासिल नहीं होगा।
एशिया कप के फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट से मिली रोमांचक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ा। उन्होंने लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर। नतीजा वही-भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।
इस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने पीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जिस ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, वह भारत की आत्मा पर हुए हमले का जवाब था। इससे दुनिया को संदेश मिला कि भारत अब चुप नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि अगर भारत के स्वाभिमान पर कोई वार होगा तो करारा जवाब मिलेगा। शांभवी ने कहा कि भारत की एकता और ऑपरेशन सिंदूर का संदेश हर क्षेत्र में फैल रहा है—चाहे खेल हो, सामाजिक कार्य हो, राजनीति हो या बिजनेस। स्वदेशी का संदेश हम लोगों के बीच में लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

Deshbandhu
Prashant KishorShambhavi Chaudharypoliticsbihar news
Next Story |