शिमला के चिड़गांव में घर से आभूषण चोरी हो गए। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला के चिड़गांव उपमंडल में घर से सोने के आभूषण गुम हो गए। इस मामले में शिकायतकर्ता ने अपने बेटे और भान्जे पर चोरी का शक जताया है और इनके खिलाफ चिड़गांव थाना में शिकायत भी दी है। पुलिस ने परिवार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला रोहडू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र में सामने आया है। परिवार के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 24 नवंबर को दिन के समय घर में कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान उसका बेटा और भान्जा घर आए और उसकी मां का सोने का पैंडल चुराकर ले गए। बाद में जब परिजनों ने जांच की तो सोने का पेंडल नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नशे की लत से ग्रस्त हैं युवक
शिकायतकर्ता के अनुसार गायब हुआ सोने का पैंडल उसकी बुजुर्ग मां का था। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिड़गांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की जांच के मुताबिक दोनों संदिग्ध नशे की लत से पीड़ित है और इसी कारण घर में चोरी की आशंका जताई गई है।
पुलिस ने की संदिग्धों से पूछताछ
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने रविवार को बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरी की वजह और पैंडल की बरामदगी को लेकर जांच जारी है और आवश्यक सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने शिकायतकर्ता व आरोपितों के नाम सार्वजनिक करने से इंकार किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिप्टी CM फ्लाइट में देरी की पोस्ट कर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- जनता भी आपकी बसों के लिए इसी तरह परेशान |
|