पिंपरी। केंद्र सरकार के जीएसटी में बड़ी राहत देने के बाद गाड़ियों के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ हो रही है। महाराष्ट्र के पिंपरी में जीएसटी के स्लैब में किए गए सुधारों से कार खरीदारों की बंपर बचत हो रही है। वहीं गाड़ियों की सेल बढ़ गई है।
कार खरीदने के लिए शोरूम आए ग्राहक अनिल शाह ने कहा, "मैं काफी समय से गाड़ी लेने का सोच रहा था, लेकिन हाई जीएसटी रेट की वजह से इसे लेना मुश्किल था। अभी जो नए रिफॉर्म्स जीएसटी में आए हैं, जब हमने यहां पर आकर इंक्वायरी की तो गाड़ी बजट में भी आ गई और लोन के हिसाब से भी एडजस्ट हो रही है।"
जीएसटी स्लैब में बदलाव से गाड़ियों की कीमत कम हो गई है। इस पर हुंडई शोरूम में जनरल मैनेजर (फाइनेंस) अभिषेक दिघे ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह ऐतिहासिक है। इससे ज्यादा बचत लोगों को आज तक नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि वेन्यू एस बेसिक मॉडल डीजल में आता है। पहले इसकी कीमत 13,42,000 रुपए थी, लेकिन अब इसकी कीमत 11,94,000 रुपए है, जो कि जीएसटी बेनिफिट है। इसके अलावा ईएमआई में भी 2300 से लेकर 2400 रुपए तक कमी आएगी। टोटल में देखा जाए तो लगभग 3,50,000 रुपए की सेविंग होगी। इतनी ज्यादा सेविंग अभी तक के इतिहास में कभी नहीं हुई है।
कुंदन हुंडई कार शोरूम के सीईओ भरत वजे ने बताया कि जीएसटी स्लैब में सुधार भारत सरकार का एक बहुत बड़ा फैसला है। अगर आप प्राइस देखेंगे तो 70 हजार से लेकर 2,40,000 रुपए तक गाड़ियों पर फायदा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे जो टू-व्हीलर चलाते हैं, उनके लिए भी बहुत फायदा होता है। इससे लोगों के गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो रहा है। लोग गाड़ियों के दाम में कमी का इंतजार कर रहे थे।
अब गाड़ियां लोगों के बजट में आने लगी हैं। अगर सामान्य जनता की बात करूं तो उनके लिए फाइनेंस के जरिए गाड़ी लेना सरल हो गया है। मेरे यहां सबसे कम कीमत में छह लाख की गाड़ी मिल रही है।

Deshbandhu
GST billbusiness newscentral governmentMaharashtra News
Next Story |