ईएसआइसी मेडिकल कालेज की मान्यता के लिए एनएमसी को आवेदन।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल की मान्यता की पहल तेज हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे की पहले पर कालेज प्रशासन ने शनिवार मान्यता (एलओपी) के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) को आवेदन भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही दूसरे ईएसआइसी मेडिकल कालेज से एनाटमी विभागाध्यक्ष समेत दो शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं शेष तीन की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। अगले सप्ताह तक एनएमसी से एमबीबीएस में प्रवेश के लिए अनुमति मिलने की उम्मीद है।
ईएसआइसी की ओर से वाराणसी सहित देश के 10 शहरों नोएडा, अंधेरी, दिल्ली, लुधियाना, नरोड़ा (गुजरात), इंदौर, जयपुर, बेल्टोला (असम), रांची में एक साथ मेडिकल कालेज की शुरूआत होने जा रही है। इसमें से नोएडा, अंधेरी, दिल्ली, लुधियाना व नरोड़ा को नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
वहीं वाराणसी के साथ अन्य शहरों के मेडिकल कालेजों में फैकल्टी की कमी मान्यता अटकी हुई है। हालांकि एनएमसी ने इन कालेजों को मेडिकल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 15 दिन का समय दिया है। वहीं यहां के कालेज में नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत तेज हो गई है। इसकी वजह यह भी है कि केंद्रीय राज्यमंत्री ने मंत्रालय स्तर पर पहल की है।
यहां पर एनाटमी विभाग में दो, फीजियोलाजी विभाग में दो व बायो केमेस्ट्री विभाग में एक फैकल्टी सीट खाली थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह एनएससी का फाइनल निरीक्षण भी होगा।
उधर, मेडिकल कालेज के लिए प्रदेश सरकर से 13 एकड़ भूमि मिल गई है। अब इसके भूमि उपयोग परिवर्जन के लिए वन विभाग के पोर्टल पर आवेदन किया गया है।
यहां पर तीन विभागों को छोड़कर अन्य सभी विभागों में फैकल्टी की नियुक्ति कर ली गई है। इसमें से एनाटमी व फीजियोलाजी विभाग में दो फैक्ल्टी ने नियुक्ति पा ली है। अन्य पर भी जल्द नियुक्ति हो जाएगी। इस बीच एनएमसी की सलाह पर मान्यता के लिए आवेदन कर दिया गया है।
- प्रो. सेल्वा कुमार चेलैया, डीन, ईएसआइसी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, वाराणसी |