चौकाघाट से रेलवे स्टेशन तक यातायात रोककर कार्रवाई की गई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में अचानक आतंकी घुसने और उसके बाद शुरू हुए आपरेशन को देखकर शहरवासी अचानक से चौकन्ने और अलर्ट मोड में आ गए। शुक्रवार और शनिवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड द्वारा वाराणसी शहर में आठ स्थानों पर माक ड्रिल किया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह माक ड्रिल राष्ट्रीय स्तर का है जहां पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखा गया। जिसमें सेना के विमान और हेलीकाप्टर का भी उपयोग प्रस्तावित है। वाराणसी एयरपोर्ट से टीम का आवागमन होने के साथ ही शहर के आठ प्रमुख जगहों पर टीम ने एलर्ट के साथ आपरेशन शुरू किया। इस दौरान बारिश होने से भी टीम की गतिविधि पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा।
इस कार्यक्रम की निगरानी जिला प्रशासन के अधिकारी भी कर रहे हैं। बताया गया कि आतंकी हमले से निपटने को लेकर पहली बार एनएसजी की माकड्रिल की गई। चौकाघाट से लेकर रेलवे स्टेशन तक आवागमन सुबह रोककर टीम ने कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा तो आने जाने वाले लोग भी एक बारगी सकते में आ गए। पुल पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगने से जाम की स्थिति बन गई। यात्री एक से दो किलोमीटर पैदल सफर करते नजर आए। एक एक कर एंबुलेंस की गाड़ियां भी आईं और भारी बारिश के बीच जारी रिहर्सल में शामिल हुईं। |