जबलपुर में ट्रैफिक पोलिकर्मी ने पेश की मानवता की मिसाल।
डिजिटल डेस्क, मध्य प्रदेश। जबलपुर के एक ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की है. रविवार को कॉन्स्टेबल ने सड़क हादसे में घायल एक महिला को कांधे पर टांग कर अस्पताल पहुंचाया।
इस दौरान वहां मौजूद भीड़ देखती रही। कोई इस घटना का वीडियो बनता रहा तो कोई महज दर्शक बनकर पूरे सीन को देखता रहा। कॉन्स्टेबल के इस काम पर पुलिस अफसरों ने उसे शाबाशी भी दी.
जबलपुर के एक ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की है. रविवार को कॉन्स्टेबल ने सड़क हादसे में घायल एक महिला को कंधे पर टांगकर अस्पताल पहुंचाया। pic.twitter.com/K3PdVl8FI7— GARIMA SINGH (@azad_garima) October 2, 2025
कंधे पर टांग कर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार मालवीय चौक ट्रैफिक थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल जितेन्द्र दुबे की ड्यूटी रविवार रात आगा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए लगाई गई थी। रात करीब दस बजे कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रहा था। तभी वहां अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार एक महिला को टक्कर मार दी। घटना में मोपेड जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं महिला भी जख्मी हो गई। उसके पैर व हाथ से लगातार खून बह रहा था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कॉन्स्टेबल की पेश की मानवता की मिसाल
इस नज़ारे को देख घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। कोई वीडियो बना रहा था, तो कोई एम्बुलेंस और पुलिस को बुलाने की बात कर रहा था। तभी भीड़ देखकर कॉन्स्टेबल वहां पहुंचा। बिना देर किए उसने महिला को उठाया और कांधे पर टांगकर वहां स्थित एक निजी अस्पताल ले गया, जहां महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहां से लौटने के बाद आरक्षक ने महिला की क्षतिग्रस्त मोपेड को सड़क से किनारे कर ट्रैफिक सुचारू किया और फिर व्यवस्था संभाली। |