आरएसएस रामपुर ने मनाया शताब्दी समारोह (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामपुर जिले में शताब्दी व विजय दशमी समारोह का आयोजन किया गया। वहीं स्वयं सेवकों द्वारा शस्त्र पूजा भी की गई। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने चाटी से रामपुर तक अनुशासित पथ संचलन किया, जो राष्ट्रभक्ति और संगठन शक्ति का प्रतीक रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला कार्यवाह रविकांत ने जानकारी दी कि इस पथ संचलन का उद्देश्य समाज में अनुशासन, सेवा और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना है। सैकड़ों स्वयंसेवक संघ के पारंपरिक गणवेश में भाग लेते हुए विभिन्न मार्गों से होकर निकले और लोगों को संघ के मूल विचारों से अवगत कराया।
patna-city-good--news,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Bihar news, Patna news, Bihar vegetable centers, Nitish Kumar initiatives, Rural employment Bihar, Affordable vegetables Bihar, Bihar agricultural development, Women empowerment Bihar, Modern vegetable centers, Bihar government schemes, Cold storage facilities Bihar, Farmer benefits Bihar,Bihar news
जिला कार्यवाह रविकांत ने बताया कि यह समारोह संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित किया गया है, जो उसके वैचारिक योगदान, सेवा कार्यों और राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि वर्षभर जिले में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग संघ की गतिविधियों से जुड़ सकें।
कार्यक्रम का समापन रामपुर स्थित सत्यनारायण मंदिर में किया गया, जहाँ सभी स्वयंसेवक एकत्र हुए और सामूहिक प्रार्थना व विचार साझा किए गए।
 |