सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने जीत लिया दर्शकों का दिल/ फोटो- Instagram  
 
  
 
  
 
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी एक्टर के लिए सबसे ज्यादा मायने उसकी ऑडियंस का प्यार रखता है। हर हफ्ते उन्हें एक ऐसी परीक्षा से गुजरना पड़ता है, जो किसी भी एक्टर के आगे का फिल्मी करियर तय करता है। पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे वरुण धवन को फैंस ने आखिरकार वह ग्रीन सिग्नल दे ही दिया है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
उनकी दशहरे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म \“सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी\“ की टक्कर आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म \“कांतारा चैप्टर 1\“ से हुई है। हालांकि, इस बड़ी फिल्म के सामने वरुण धवन की फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव और हैरान करने वाला रिस्पांस मिल रहा है।   
 
  
दर्शकों को पसंद आ गए \“सनी संस्कारी\“  
 
समीक्षकों को धर्मा प्रोडक्शन में बनी शशांक खेतान द्वारा निर्देशित ये फिल्म पसंद आई हो या न आई हो, लेकिन दर्शकों को तो वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग बहुत ही अच्छी लग रही है। फिल्म देखकर निकले एक दर्शक ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक अच्छी फैमिली एंटरटेनर है। फिल्म की कहानी और इसमें इमोशनल एलिमेंट तो पीक पर है। इसका स्क्रीनप्ले अच्छा है और फिल्म में ह्यूमर है। वरुण धवन का स्टाइल बिल्कुल बॉस वाला है“।   
 
  
 
यह भी पढ़ें- SSKTK Movie Review: वरुण- रोहित नहीं, इस एक्टर ने कंधे पर उठाई पूरी फिल्म, कैसी है कहानी? पढ़ें रिव्यू  
 
    
 
  
 
दूसरे यूजर ने लिखा, “एक सॉलिड एंटरटेनर फिल्म है। एक जोड़ के रखने वाली स्क्रिप्ट , शानदार कॉमेडी और सभी की बेहतरीन परफॉर्मेंस। वरुण धवन ने कॉमेडी में धमाल मचा दिया, जाह्नवी क्यूट लग रही हैं। सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ बेहतरीन“।   
 
  nainital-common-man-issues,Nainital news,festival travel,train ticket waiting list,Ranikhet Express,Bagh Express,Indian Railways,Puja Special trains,Dussehra travel,Navratri travel,Kathgodam trains,uttarakhand news     
ये सीन बना सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की जान  
 
एक और अन्य यूजर ने पूरी स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए लिखा, “इस फिल्म की पूरी टीम सराहना के काबिल है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री तो बहुत ही अच्छी है। उनके कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल सींस को फिल्म में बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। क्या बेहतरीन फिल्म बनाई है“।   
 
  
 
    
 
जाह्नवी कपूर की तारीफ करते हुए एक और यूजर ने लिखा, “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक लाइट और मजेदार फिल्म है। मैं ये कहना चाहता हूं कि जाह्नवी कपूर ने तुलसी बनकर फिल्म को 100 परसेंट फनी बनाया है। हर लाइन हर एक्सप्रेशन परफेक्ट था“।   
 
  
 
    
 
आपको बता दें कि इस फिल्म से पहले जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी फिल्म \“बवाल\“ में देखने को मिली थी, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। ये दूसरी बार है, जब इस जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है और मूवी से एक अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है।   
 
यह भी पढ़ें- Sunny Sanskari Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर \“संस्कारी\“ निकला हमारा सनी, एडवांस बुकिंग में किया धांसू कलेक्शन  
 
  
 
  
 
  
 
   |