बड़ागांव के मां मंशा देवी मंदिर में लगा बोर्ड। जागरण  
 
  
 
  
 
बागपत। दशहरा पर देश में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन होता है, लेकिन बागपत के बड़ागांव के लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं। ग्रामीणों का मानना है कि मां मंशादेवी को प्रसन्न करने के लिए रावण ने वर्षों तपस्या कर गांव को बसाया था। ग्रामीण न रावण पुतला दहन करते हैं और न ही रामलीला का मंचन। गांव का नाम राजस्व अभिलेखों में रावण उर्फ बड़ागांव दर्ज है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
बड़ागांव के प्रधान दिनेश त्यागी ने बताया कि मान्यता है कि त्रेता युग में रावण लंका में मां मंशादेवी को विराजमान करना चाहता था। उसने कठोर तपस्या से मां को प्रसन्न किया और हिमालय से मां का शक्तिपुंज लेकर लंका को चल दिया।   
 
  
 
बड़ागांव में रावण को लघुशंका की शिकायत हुई तो उसने शक्तिपुंज को ग्वाले के हाथों में देकर जमीन पर नहीं रखने को कहा, लेकिन ग्वाला मां का तेज सहन नहीं कर सका व शक्तिपुंज जमीन पर रख दिया। तभी से मां बड़ागांव में विराजमान हैं। मां के बड़ागांव में विराजमान होने का कारण रावण है। रावण के कारण ही बड़ागांव बसा है। दशहरा पर रावण का पुतला दहन और रामलीला मंचन नहीं करने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है।  
 
udhamsingh-nagar-crime,human trafficking news,Kashipur human trafficking,job offer scams,anti-human trafficking unit,labor trafficking,illegal recruitment,crime news,Uttar Pradesh trafficking,exploitation,forced labor news,uttarakhand news     
 
    
 
सिद्धपीठ मां मंशा देवी मंदिर के पुजारी गौरी शंकर ने बताया कि पूर्वजों के अनुसार रावण के कारण मां मंशादेवी की शक्ति गांव में विराजमान है। रावण ने ही खेड़ा बसाया था, इसलिए रावण को पूजनीय मानते हुए पुतला दहन नहीं करते हैं।  
दशहरा को लेकर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण  
 
जागरण संवाददाता, बड़ौत। शहर में दशहरे पर दो स्थानों पर रावण के पुतले का दहन होगा। लवकुश रामलीला कमेटी दिगंबर जैन डिग्री कालेज के सी फील्ड में पुतले का दहन करेगी, जबकि श्री प्रेम मंडल कमेटी ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में पुतला दहन करेगी। दिगंबर जैन कालेज के सी फील्ड में तैयारियों परखने के लिए डीएम व एसपी ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और निकासी के लिए दो द्वार खोलने के निर्देश दिए।  
 
  
 
लवकुश रामलीला कमेटी के तत्वावधान में पंचमुखी शिव मंदिर में रामलीला का आयोजन हो रहा है। रावण के पुतले का दहन गुरुवार को दिगंबर जैन डिग्री कालेज के सी फील्ड में किया जाएगा। डीएम अस्मिता लाल, एसपी सूरज कुमार राय, एसडीएम भावना सिंह, सीओ विजय कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला और सी फील्ड का निरीक्षण करते हुए पुतला दहन स्थल पर व्यवस्थाओं को देखा।  
 
  
 
   |