संभल में जिला प्रशासन ने की बुलडोजर की कार्रवाई।
जागरण संवाददाता, संभल। असमोली थाना क्षेत्र के गांव रायां बुर्जुग में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर मस्जिद व बारात घर का निर्माण कर लिया गया था। जानकारी के बाद राजस्व प्रशासन की और से मौके की पैमाइश कराकर चिंहिकरण के साथ नोटिस जारी कर दिए थे, इसके साथ ही तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर किया गया था। लेकिन अवैध निर्माण को नही हटाया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पर गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ गांव में पहुंची और तालाब की भूमि पर बने अवैध बारात घर को बुलडोजर की मदद से हटवाना शुरू कर दिया। जबकि मस्जिद को हटाने के लिए उसके मुतवल्ली ने डीएम से चार दिन का समय मांगा है।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव रायां बुजुर्ग में तालाब की भूमि पर कब्जा कर मस्जिद व जनता बारात घर बना लिया था, जिसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था। इसको लेकर करीब करीब एक माह पहले तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने गांव जाकर पैमाइश कर तालाब की भूमि पर बनी मस्जिद व बारात घर पर लाल निशान लगा कर हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया।Suryakumar Yadav, Abhishek Sharma, Asia Cup 2025, Asia Cup T20, Asia Cup bayanbaji, India National Cricket Team, Breakfast with Champions, Gaurav Kapur, Abhishek Sharma Suryakumar Yadav, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, cricket news, cricket news in Hindi, sports news, suryakumar yadav news
गुरुवार को एसडीएम के निर्देशन व तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंच गई। जहां टीम में मौजूद चार बुलडोजर की मदद से बारात घर को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान सीओ कुलदीप कुमार के साथ भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा, जिस कारण कोई भी कार्रवाई का विरोध नहीं कर सका और गांव की गलियों में सन्नाटा सा पसरा हुआ था। कुछ ही देर में जनता बारात घर के अवैध हिस्से को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई में तीन बुलडोजर व पांच डंपर लगे हुए थे, जिससे मौके से तुरंत ही मलबा हटाया जा रहा था। वहीं अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए। जहां मस्जिद के मुतवल्ली मुनाजिर ने डीएम से स्वयं ही मस्जिद हटाने के लिए चार दिन का समय मांगा, जिसमें जिलाधिकारी ने चार दिन का वक्त देते हुए उसे हटाने को कहा। कहा है कि चार दिन में तालाब की भूमि वनी पर मस्जिद हट जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें- पुलिस की आंखाें में धूल झोंकने के लिए लिखाया गलत पता... मुठभेड़ में पकड़ा तब खुली 25 हजार के इनामी की हकीकत
 |