आइपीएस आलोक कुमार राय को मिली पुनर्नियुक्ति, बने रहेंगे जेल महानिदेशक (File Photo)
राज्य ब्यूरो, पंचकूला। भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) से सेवानिवृत्त हुए आलोक कुमार राय को प्रदेश सरकार ने पुनर्नियुक्ति दे दी है।
जेल महानिदेशक के पद से एक दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी को तीन महीने के लिए पुनर्नियुक्ति दी गई है। अब वे दिसंबर अंत तक जेल महानिदेशक के रूप में ही सेवाएं देंगे।
गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद उन्हें एक अक्टूबर से 90 दिन की अवधि के लिए पुनर्नियुक्ति दी गई है।solan-crime,Himachal Police Mining Mafia Conflict, Himachal Pradesh News, Solan News, Baddi Mining Mafia, Solan Mining Mafia,Baddi illegal mining,police challenge,tipper seized, mining material,Manpura police station,illegal mining Himachal Pradesh, mining mafia challenge police, Baddi mining,Solan crime news, Himachal Crime, ,Himachal Pradesh news
यह नियुक्ति आइपीएस काडर नियम 1954 के प्रविधान 9(1)(ए) के तहत की गई है। गृह सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उनकी सेवा शर्तें अलग से जारी की जाएंगी।
आदेश की प्रति राज्यपाल सचिवालय, भारत सरकार के गृह मंत्रालय, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |