भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 58 रन से हराया (Pic Credit - X)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय युवा टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को एक पारी और 58 रन के अंतर से मात दी। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 243 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शतकों की मदद से पहली पारी में 428 रन बनाए। भारत ने पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त हासिल की।
भारत की एकतरफा जीत
भारतीय युवा गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने उम्दा गेंदबाजी करके मेजबान टीम को दूसरी पारी में 127 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। दीपेश के अलावा खिलान पटेल ने भी तीन विकेट झटके। अनमोलजीत सिंह और किशन कुमार के खाते में दो-दो विकेट आए।
इस तरह भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम की। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम यूथ टेस्ट 7 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा। याद हो कि भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
भारत की जीत के 3 हीरो
बता दें कि भारत को जीत दिलाने में तीन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। वैभव सूर्यवंशी (113) और वेदांत त्रिवेदी (140) ने शतकीय पारियां खेलकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन ने अपना जलवा बिखेरा।
उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। देवेंद्रन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।
यह भी पढ़ें- IND U19 vs AUS U19 Day 2 Report: वैभव सूर्यवंशी-वेदांत त्रिवेदी ने जड़े शतक, दूसरे दिन बैकफुट पर रही कंगारू टीम
यह भी पढ़ें- 14 साल के Vaibhav Suryavanshi बने \“रिकॉर्ड मशीन\“, ऑस्ट्रेलिया में तूफानी शतक जड़कर ब्रेंडन मैकुलम से छीन लिया सिंहासन |