ओडिशा के गजपति जिले के मोहना में भूस्खलन
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के गजपति जिले के मोहना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। इसके चलते करीब 20 गांवों की कनेक्टिविटी पूरी तरह बाधित हो गई है।
भूस्खलन के बाद बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर गिर गए हैं और मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। भारी बारिश से हुए इस भूस्खलन के कारण गांवों का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है।
संचार व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है क्योंकि भारी बारिश के चलते सड़कों पर बड़े पत्थर और मलबा जमा हो गया है। प्रशासन द्वारा गिर चुके पेड़ों और पत्थरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।noida-crime,Noida news,social media friend,obscene video,cyber crime,Greater Noida,Bisrakh police,online harassment,video call recording,marital discord,Jitendra Rajput,Uttar Pradesh news
कालिंगा घाटी पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन
गौरतलब है कि हाल ही में, 16 सितंबर को ओडिशा के कंधमाल जिले के कालिंगा घाटी पर भी भारी बारिश के बाद बड़ा भूस्खलन हुआ था, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह भूस्खलन आज सुबह करीब 10 बजे हुआ और इसकी जानकारी तब मिली जब रायगड़ा क्षेत्र से एक मरीज को लेकर बेरहामपुर जा रहे एम्बुलेंस चालक ने इसे देखा और प्रशासन को सूचित किया। सौभाग्य से, यह भूस्खलन न तो किसी वाहन और न ही किसी व्यक्ति पर गिरा।
 |