जम्मू-कश्मीर मेडिकल काउंसिल ने यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई है।  
 
  
 
  
 
राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर मेडिकल काउंसिल ने विदेशी मेडिकल स्नातकों (एफएमजी) के लिए अनिवार्य रोटेटरी मेडिकल इंटर्नशिप की आवेदन प्रक्रिया को अब पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 है, और दस्तावेजों का फिजिकल सत्यापन 22 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
यह जानकारी काउंसिल के रजिस्ट्रार और सचिव डॉ. संदीप डोगरा द्वारा जारी एक अधिसूचना में दी गई। अब वे एफएमजी उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त विदेशी संस्थानों से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है और जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप के पात्र हैं, वे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट जेके मेडिकल काउंसिल डाट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी भवन पर लौटी रौनक... फ्री भोजन, हेलिकॉप्टर और रोपवे के साथ बैटरी कार की भी सेवाएं जारी  
 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। दस्तावेजों का फिजिकल सत्यापन 22 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक (जम्मू के गांधी नगर कार्यालय या श्रीनगर के हैदरपोरा कार्यालय में) होगा। अस्थायी मेरिट सूची और कॉलेज आवंटन की घोषणा 24 अक्टूबर 2025 को होगी।bagpat-crime,Bagpat News,cyber fraud,digital arrest,online scam,Dubai connection,cyber crime,fraud gang,Bagpat police,cyber criminals,online fraud, UP Crime News, बागपत समाचार ,Uttar Pradesh news     
 
  
 
मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक रखी गई है। अंतिम मेरिट सूची और अंतिम कालेज आवंटन की घोषणा 30 अक्टूबर 2025 है।  
 
उम्मीदवारों को आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अधिसूचना के अनुसार, दस्तावेजों की जांच के बाद अस्थायी मेरिट सूची तथा कालेजों का अस्थायी आवंटन वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। डा. डोगरा ने बताया कि यह प्रक्रिया पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन की गई है।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- एनसीआरबी रिपोर्ट: जम्मू-कश्मीर में 2023 में सांप्रदायिक हिंसा का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ, पढ़िए क्राइम ग्राफ  
महत्वपूर्ण तिथियाँ:  
  
 - ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक 
 
  - दस्तावेजों का फिजिकल सत्यापन: 22 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक 
 
  - अस्थायी मेरिट सूची और कॉलेज आवंटन की घोषणा: 24 अक्टूबर 2025 
 
  - मेरिट सूची पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक 
 
  - अंतिम मेरिट सूची और अंतिम कालेज आवंटन की घोषणा: 30 अक्टूबर 2025 
 
    
 
   |