प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।  
 
  
 
  
 
जागरण टीम, मुरादाबाद। प्रेमी ने प्रेमिका का फोन रिसीव नहीं किया तो मंगलवार की शाम बरेली निवासी युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती को घर की चौखट पर खड़ा देखकर प्रेमी स्वजन संग घर में ताला लगाकर फरार हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
युवती ने प्रधान के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। देर रात तक युवती गांव में रुकी रही। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन वह बिना कार्रवाई के वापस लाैट गई।  
प्रेमी के स्वजन से कहा था, रमजान के दौरान किया था निकाह  
 
  
 
  
 
dehradun-city-state,Dehradun City news,SSP Ajay Singh,festive season security,Dehradun police,traffic diversions Dehradun,crime prevention Dehradun,Diwali security,Dussehra celebration Dehradun,pedestrian patrolling,liquor shop vigilance,uttarakhand news     
 
बरेली निवासी एक युवती मंगलवार शाम सात बजे पाकबड़ा क्षेत्र के सब्जीपुर गांव में अपने प्रेमी के घर पहुंची। युवती ने प्रेमी के स्वजन से कहा कि हम दोनों ने रमजान के दौरान निकाह कर लिया था। दोनों ने साथ में रहने का निर्णय लिया था, लेकिन जब से उसने निकाह किया है तब से वह मेरा फोन रिसीव नहीं कर रहा है। अब में परेशान होकर यहां आई हूं। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।  
युवक के स्वजन ने युवती को अपने घर में रखने से कर दिया इनकार  
 
युवक के स्वजन ने युवती को अपने घर में रखने से इनकार कर दिया। उसके बाद प्रेमी अपने स्वजन के साथ घर पर ताला मारकर फरार हो गया। युवती ग्राम प्रधान के घर पहुंची। देर रात तक बात चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उसके बाद युवती गांव से चली गई।  
 
  
 
ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र यादव ने बताया कि युवती आई थी, लेकिन लिखित में कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।  
 
  
 
   |