तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार देवर-भाभी को रौंदा, मौत
जागरण संवाददाता, लखनऊ। डालीगंज में छत्ते वाले पुल के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार डंपर ने बाजारखाला निवासी देवर-भाभी को रौंदा दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे डंपर को लोगों ने पकड़ लिया जबकि चालक चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वजीरगंज पुलिस छानबीन में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाजारखाला के हैदर गंज के पुराना जोशी टोला निवासी 25 वर्षीय गगन जोशी मंदिर में पुजारी थे। बुधवार देर शाम वह अपनी 32 वर्षीय भाभी रेखा जोशी के साथ डालीगंज से बाजारखाला स्थित घर जा रहे थे।
छत्ते वाले पुल के पास स्कूटी मोड़ने लगे इसी बीच तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को ट्रामा सेंटर भेजा। चिकित्सकों ने अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद भाग रहे डंपर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक चालक शराब के नशे में डंपर चला रहा था।ghaziabad-local,Ghaziabad news,Swachhata Abhiyan,Garbage collection,Waste management,Solid waste disposal,City cleanliness,Municipal corporation,Public awareness,Sanitation drive,Ghaziabad,Uttar Pradesh news
इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सीसी फुटेज और डंपर के नंबर के आधार पर चालक की तलाश जारी है। वहीं, हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और यातायात भी बाधित हो गया। वजीरगंज पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया।
शताब्दी बिल्डिंग के कार्य में लगा था डंपर
इंस्पेक्टर के मुताबिक केजीएमयू की शताब्दी बिल्डिंग निर्माणाधीन है। डंपर उसी में माल ढुलाई के कार्य में लगा था। घटना के वक्त डंपर खाली था।
 |