मौसम के कारण इंडिगो की फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। कोलकाता से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई713 को बुधवार को खराब मौसम के कारण पटना एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली। अचानक मौसम बिगड़ने के चलते फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से वाराणसी डायवर्ट किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पटना में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण यह निर्णय लिया गया। फ्लाइट में सवार यात्रियों को सुरक्षित वाराणसी पहुंचाया गया, जहां उन्हें आगे की व्यवस्था के लिए सूचित किया गया। वहीं मुंबई से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई2043 पटना 36 मिनट विलंब से पहुंची।barabanki-general,Barabanki news,Bhim Army leader suicide,police harassment allegations,Uttar Pradesh news,crime news Barabanki,suicide note,police investigation,extortion allegations,false charges,political tensions,Uttar Pradesh news
बेंगलुरु से पटना आ रही विमान संख्या 6ई6277 पटना अपने निर्धारित समय से 24 मिनट विलंब से पहुंची। पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई805 निर्धारित समय से 40 मिनट विलंब से उड़ान भरी।
पुणे जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई126 निर्धारित समय से 19 मिनट विलंब से उड़ान भरी। मुंबई जाने वाली इंडिगो की विमान से संख्या 6ई2167 निर्धारित समय से 57 मिनट विलंब से उड़ान भरी।
 |