मारपीट कर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला।- सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पति ने स्वजन संग मिलकर विवाहिता को मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की मां के शिकायती पत्र पर पति समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिविल लाइंस क्षेत्र बिशनपुर भीमाठेर निवासी नाजरा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि अपनी बेटी नाहिद की शादी इकबाल से की थी। शादी के बाद से ही पति इकबाल, देवर इरशाद, सास मुन्नी, ससुर सज्जाद और सत्तार शादी में दिए गए दहेज से नाखुश थे। आरोपित आए दिन नाजरा के साथ मारपीट करते थे।
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,after 26 hours ,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,after 26 hours,emergency landing Lucknow,Lucknow airport,flight technical issue,Air Asia flight,Lucknow to Bangkok flight,Uttar Pradesh news
दोनों पक्षों की पंचायत होने के बाद ही पति और ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। इकबाल ने एक दिन नाहिद के साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। बेटे सुहेल और बेटी के साथ 26 सितंबर को बेटी की ससुराल जाकर शादी में दिया गया सामान वापस मांगा तो आरोपित ससुराल पक्ष ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की। इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अपहरण और दुष्कर्म, मारकर यूपी में फेंका नाबालिग किशोरी का शव; पांच गिरफ्तार
 |