किसानों के पंजीकरण के लिए हर जिले में लगेंगे शिविर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों के पंजीकरण के लिए अब हर जिले व गांव में शिविर लगाए जाएंगे। पंजीकरण के कार्य में फिलहाल रामपुर, बिजनौर व हरदोई पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
राज्य सरकार की कोशिश है कि अगले वित्तीय वर्ष से पहले राज्य के सभी किसानों का पंजीकरण पीएम किसान पोर्टल पर हो जाए, जिससे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त मिलने में कोई दिक्कत न हो। योजना के तहत पहली अप्रैल 2026 से पंजीकृत किसानों को ही किस्त जारी की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि पीएम किसान पोर्टल पर प्रत्येक किसान का विवरण अपडेट कराया जाए। इसके लिए 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर जिले में प्रतिदिन शिविर लगाए जाएंगे।Putin India visit,India Russia relations,Russia oil imports,US tariffs on India,Narendra Modi Putin meeting,India Russia defense cooperation,Vladimir Putin India visit,Indias diplomatic strategy,SCO summit,India US trade relations
प्रत्येक गांव में कम से कम एक शिविर आयोजित करना अनिवार्य होगा। राज्य में अब तक 50 प्रतिशत से अधिक किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। रामपुर में 61.37 प्रतिशत, बिजनौर में 58.92 प्रतिशत, हरदोई में 58.31 प्रतिशत, श्रावस्ती में 58.01 प्रतिशत व पीलीभीत में 57.58 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है।
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपना पंजीकरण कराएं ताकि किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त से वंचित न होना पड़े।
 |