बद्री-केदार मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। फाइल
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। पंचकेदारों में शामिल द्वितीय केदार मद्महेश्र्वर एवं तृतीय तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व यानी गुरूवार को तय की जाएगी। जिसको लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रतिवर्ष केदारनाथ धाम समेत चारधाम के कपाट खुलने व बंद होने की तिथि निश्चित करने की परंपरा है। पौराणिक परंपराओं के अनुसार भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर बंद होने की परम्परा हैं, लेकिन इसकी विधिवत घोषणा विजयदशमी पर्व पर होती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
bagpat-general,Baghpat news,animal cruelty,calf recovery,fish farm,police investigation,Bawali Malkpur,Uttar Pradesh,crime news,animal welfare, बागपत समाचार ,Uttar Pradesh news
विजयदशमी पर्व यानी 2 अक्टूबर को पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम एवं द्वितीय केदार की तिथि पंचाग गणना के अनुसार मंदिर समिति की मौजूदगी में तय की जाएगी। जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ की मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में ब्राह्मण, वेदपाठी एवं बद्री-केदार मंदिर समिति के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में तय की जाएगी। जिसमें कपाट बंद होने का समय, डोली के प्रस्थान का समय तय किया जाएगा।
बद्री-केदार मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण ने बताया कि विजयदशमी पर्व यानी 2 अक्टुूबर को केदारनाथ के साथ ही द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ की तिथि निश्चित की जाएगी। जिसको लेकर मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
 |