बुधवार से लागू हो गई मिड-डे-मील की नई दरें बेसिक शिक्षा विभाग में प्रचलित मिड-डे-मील की शासन स्तर
जागरण टीम, कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग में प्रचलित मिड-डे-मील की शासन स्तर से नई दरें लागू कर दी गई हैं। पूर्व में निर्धारित दरों में वृद्धि हुई है। अब प्रत्येक विद्यार्थी पर निर्धारित की गई नई दरों के अनुरूप धनराशि व्यय की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय में 59 पैसे प्रति विद्यार्थी और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 88 पैसे प्रति विद्यार्थी दरें बढ़ाई गई हैं। अब नई दरों के अनुसार ही विद्यार्थियों पर व्यय किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्राथमिक में 59 उच्च प्राथमिक में 88 पैसे की हुई वृद्धि
विद्यार्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील देने की सरकारी योजना पिछले कई वर्षाे से लागू है। पुरानी दरों पर ही प्रति विद्यार्थी व्यय किया जा रहा था। अब महंगाई का दौर भी है। ऐसे में मिड-डे-मील की धनराशि में परिवर्तन किया गया है। पूर्व में प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निर्धारित छह रुपये 19 पैसे की धनराशि 59 पैसे बढ़ाकर छह रुपये 78 पैसे कर दी है।
sant-kabir-nagar-general,asdf,integrated farming,fish farming,paddy cultivation,cumin cultivation,agricultural science,crop diversification,waterlogged land,sustainable agriculture,asdf,krishi vigyan kendra,Uttar Pradesh news
इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों पर व्यय की जाने वाली नौ रुपये 29 पैसे की धनराशि 88 पैसे बढ़ाकर 10 रुपये 17 पैसे कर दी गई है। इस धनराशि के लिए केंद्र और प्रदेश दोनों ही सरकारों का अंश दान रहता है। पूर्व में केंद्र सरकार प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए तीन रुपये 71 रुपये और राज्य सरकार दो रुपये 48 पैसे, उच्च प्रथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को केंद्र पांच रुपये 57 पैसे और राज्य सरकार तीन रुपये 72 पैसे अंशदान के रूप में देती थी।
नई दरों के अनुसार ही अब होगा प्रति विद्यार्थी व्यय होगी धनराशि
अब नई दरों के निर्धारण के बाद केंद्र सरकार प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियेां के लिए चार रुपये सात पैसे, राज्य सरकार दो रुपये 71 पैसे प्रति विद्यार्थी देगी। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए केंद्र सरकार छह रुपये एक पैसे और राज्य सरकार द्वारा चार रुपये सात पैसे प्रति विद्यार्थी दिए जाएंगे।
बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि नई दरें एक अक्टूबर से लागू कर दी गई हैं। जो भी भुगतान होंगे। नई दरों के मुताबिक ही किए जाएंगे। समस्त खंड़ शिक्षाधिकारियों के शासनदेश निर्गत करा दए गए हैं।
 |