विधायक ने बाबा चुन्नीलाल सामुदायिक केंद्र का किया शिलान्यास
संवाद सहयोगी, गन्नौर (सोनीपत)। सोनीपत में विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने निजी कार्यालय में जनता दरबार लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं रखीं। अधिकतर मामलों में उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जनता दरबार से पहले विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को शहर के वार्ड-7 स्थित गढ़ी केसरी में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक केंद्र की चारदीवारी निर्माण की शुरुआत की, जिसकी अनुमानित लागत 11.21 लाख है।
इसके अतिरिक्त करीब 50 लाख रुपये की लागत से बाबा चुन्नीलाल नाम से एक नया सामुदायिक भवन भी निर्मित किया जाएगा। नवरात्र के पहले दिन को शुभ मानते हुए शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत एक छोटी बच्ची के हाथों नारियल फुड़वाकर करवाई गई।
विधायक ने इसे बेटियों के सम्मान और संस्कृति की परंपरा से जोड़ा। इस मौके पर नपा सचिव प्रदीप खर्ब, पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, कृष्ण, धीरा वाल्मीकि, अशोक, बलजीत वाल्मीकि, सत्ता पहलवान, सुनील पटवारी आदि मौजूद रहे। |