टाटा मोटर्स ने कर दिया डीमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors Demerger Record Date) ने अपने डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को बतौर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। रीस्ट्रक्चरिंग के तहत, शेयरहोल्डर्स को टाटा मोटर्स के हर एक शेयर के बदले डीमर्जर के बाद बनने वाली नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी का एक शेयर मिलेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वैसे तो डीमर्जर प्लान आज 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है, मगर शेयरों के आवंटन के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर है। इसका मतलब है कि 14 अक्टूबर तक जिन लोगों के पास टाटा मोटर्स के शेयर होंगे, उन्हें नई कंपनी के शेयर मिलेंगे।
टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड नाम दिया गया है। इसका पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट टाटा मोटर्स के पास रहेगा, जिसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड किया जाएगा।
दो कंपनियों में बंट गई टाटा मोटर्स
आज से टाटा मोटर्स दो स्वतंत्र कंपनियों में बंट गयी है। मौजूदा कंपनी, जो टाटा मोटर्स लिमिटेड है, कंपनी की पैसेंजर व्हीकल यूनिट बन जाएगी। यही कंपनी इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑपरेशन और जगुआर लैंड रोवर बिजनेस को संभालेगी। मगर अब इसका नाम टाटा मोटर्स से बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड कर दिया जाएगा।nalanda-crime,biharsharif,biharsharif murder,elderly woman murdered,biharsharif crime,gullariya bigha murder,property dispute murder,taramati devi murder,ben police station,biharsharif news,murder investigation,crime news bihar,Bihar news
आज से और क्या-क्या हुआ प्रभावी
आज से कुछ और कॉर्पोरेट एक्शंस लागू हो गए हैं, जिनमें कमर्शियल व्हीकल यूनिट को नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर का ट्रांसफर और दोनों यूनिट्स के लिए सीईओ की नियुक्ति शामिल है। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट खाते में दो अलग-अलग स्टॉक जमा दिखाई देंगे। प्रत्येक स्टॉक का अपना टिकर, मार्केट साइन और मार्केट प्राइस होगा।
शेयर में आई तेजी
इस बीच आज बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी आई है। BSE पर करीब पौने 3 बजे कंपनी का शेयर 37.50 रुपये या 5.51 फीसदी की तेजी के साथ 717.95 रुपये पर है।
ये भी पढ़ें - तारीख पर तारीख! Vedanta के डीमर्जर की डेडलाइन फिर बढ़ी, अब मार्च तक टली प्रक्रिया; इसलिए मजबूर हुआ ग्रुप
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
 |