जिले के तीन विधानसभा में 9,95676 वोटर
जागरण संवाददाता, मुंगेर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें जिला के तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम मतदाता सूची के हार्ड व सॉफ्ट कॉपी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साथ ही अनुरोध किया गया की एक जुलाई 2025 के आधार पर 30 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित अंतिम निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अवलोकन कर लें। अंतिम निर्वाचक सूची के गहन निरीक्षण के पश्चात यदि अभी भी किसी योग्य पात्र व्यक्ति का नाम अंतिम निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को प्ररूप-छह के साथ घोषणा पत्र प्रारुप-डी व आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां आवेदन जमा कराने में सहयोग करें।
तारापुर विधानसभा में 412 बूथ
किसी भी योग्य निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में न छूटे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची की के संबंध में फिर जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में 164-तारापुर विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 412 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 171794, महिला मतदाताओं की संख्या 148760 जबकि थर्ड जेंडर के 9 कुल 320563 मतदाता हैं।
तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1208 बूथ
उसी प्रकार 165-मुंगेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 404 बूथों में 176751 पुरुष मतदाता, 156711 महिला मतदाता तथा 18 थर्ड जेंडर सहित कुल 333480 मतदाता हैं। जबकि 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 392 बूथों में 171549 पुरुष मतदाता, 149619 महिला मतदाता तथा 11 थर्ड जेंडर सहित कुल 321179 मतदाता है।
इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1208 बूथों में 520094 पुरुष मतदाता, 455090 महिला मतदाता, 38 थर्ड जेंडर सहित कुल 975222 मतदाता है।
kanpur-city-general,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,Kanpur News,Kanpur Latest News,Kanpur News in Hindi,Kanpur Samachar,ITI Principals Fake Degree,Distance Education B,Tech,Kanpur Education News,Uttar Pradesh ITI,Technical Education Verification,Supreme Court Judgement,Uttar Pradesh news
तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 995676 मतदाता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची की विवरणी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में 164-तारापुर विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 412 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 176401, महिला मतदाताओं की संख्या 152389 जबकि थर्ड जेंडर के 10 कुल 328800 मतदाता है।
उसी प्रकार 165-मुंगेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 404 बूथों में 179511 पुरुष मतदाता, 159357 महिला मतदाता तथा 19 थर्ड जेंडर सहित कुल 338887 मतदाता हैं।
जबकि 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 392 बूथों में 175015 पुरुष मतदाता, 152963 महिला मतदाता तथा 11 थर्ड जेंडर सहित कुल 327989 मतदाता हैं।
इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1208 बूथों में 530927 पुरुष मतदाता, 464709 महिला मतदाता, 40 थर्ड जेंडर सहित कुल 995676 मतदाता हैं।
बैठक में भाजपा के अरूण कुमार पोद्दार, राजद के त्रिलोकी नारायण शर्मा, जदयू के विमलेंदु राय, बसपा के कृष्णानंद राउत, कांग्रेस के अकरम परवेज तथा रालोसपा के अमित शामिल थे।
 |