केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने गुरुग्राम में एडवांस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया।
एएनआई, गुरुग्राम। एयर इंडिया और एयरबस ने गुरुग्राम के एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में एडवांस पायलट ट्रेनिंग केंद्र स्थापित किया है। इसमें 5,000 से ज्यादा नए पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा। केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने मंगलवार को इस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान उनके साथ एयरबस के वाणिज्यिक विमान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन शेरर, एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन और टाटा समूह, एयर इंडिया तथा एयरबस के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।UPI P2P Collect Request,NPCI new UPI rule,UPI Pull Transaction feature,Digital Payment security,Online Payment fraud prevention,Push Transaction method,UPI payment options,Google Pay update,PhonePe update,Paytm update
ये ट्रेनिंग सेंटर 12,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें 10 पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर के साथ एडवांस कक्षाएं और ब्रीफिंग क्लास भी होंगे। यह सुविधा एयरबस A320 और A350 विमान परिवारों के पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए डिजाइन की गई है। पायलट के प्रशिक्षण को लेकर उच्चतम वैश्विक मानकों पर केंद्रित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
 |