झज्जर रोड पर परवीन डेयरी पर पनीर के सैंपल लेती सीएम फ्लाइंग औ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम। सौ. पीआरओ
संवाद सहयोगी, फरुखनगर। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार शाम फरुखनगर की दो डेयरी पर छापेमारी कर सैंपल लिए। जैसे ही छापेमारी की सूचना मिली, कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भाग गए। करीब रात 10 बजे तक चली इस कार्यवाही से मिलावटखोर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान बस स्टैंड के पास झज्जर रोड पर परवीन डेयरी पर खड़ी एक पिकअप से करीब 1000 किलो पनीर जब्त किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीएम फ्लाइंग की टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक टीम ने झज्जर रोड स्थित यादव डेयरी, परवीन डेयरी पर छापा मारा। एक दुकान के बाहर से जब्त की गई पिकअप के चालक दिल्ली के रानीबाग के रहने वाले जुनैद ने बताया कि यह पनीर पलवल के हथीन से आपूर्ति के लिए लाया गया था।patna-city-general,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Patna Bakhtiarpur Toll Plaza,Toll Tax Reduction,National Highway 30,Monthly Pass Discount,Vehicle Toll Rates,Digha News,Bihar news
टीम ने पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। परवीन डेयरी पर जांच के दौरान 100 किलो पनीर और 60 किलो खोया जब्त किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में लोगों के बीमार होने का खतरा और बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद दोनों डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, ईएचसी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
 |