पुलिस ने बताया कि जुबीन गर्ग के मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर से पूछताछ हो रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर जुबीन गर्ग के मौत के मामले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चीफ ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद गुवाहाटी ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जुबीन गर्ग के मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर से पूछताछ हो रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
#WATCH | Assam | Zubeen Garg death case | Shyamkanu Mahanta and Siddharth Sharma were arrested by Assam police in Singapore and have been brought to Guwahati.
Shyamkanu Mahanta was the main organiser of the North East India Festival in Singapore, who took singer Zubeen Garg to… pic.twitter.com/Mvt37elAuz— ANI (@ANI) October 1, 2025
एयपोर्ट और गुरुग्राम में हुई गिरफ्तारी
महंत को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया।noida-common-man-issues,Noida news,Noida traffic advisory,Dussehra route diversion,Navami traffic plan,Gautam Buddh Nagar traffic police,Noida traffic update,Route diversions,Traffic restrictions,Noida stadium traffic,Sector 62 Ramlila traffic,Uttar Pradesh news
असम सरकार ने 19 सितंबर को समुद्र में डूबने से सिंगापुर में गायक की मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने महंत, शर्मा और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों और महोत्सव के लिए सिंगापुर गए लोगों सहित कई लोगों को पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए थे।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले कहा था कि श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से \“लुकआउट नोटिस\“ जारी किया गया था। इसमें उन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- \“ये जुबीन का असम है, नेपाल नहीं बनने देंगे\“, CM हिमंता की सख्त टिप्पणी; आयोजकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
 |