आसपास के चार जिलों में सक्रिय था मतांतरण कराने का आरोपित मलखान
जागरण टीम, लखनऊ। निगोहां के बख्तौरी खेड़ा गांव से गिरफ्तार मतांतरण कराने के आरोपित मलखान ने आसपास के चार से ज्यादा जिलों में जाल फैला रखा था। इन जिलों में यह सप्ताह में एक-एक दिन जाता रहता था।
वहां से जुड़े लोगों के नंबर उसके मोबाइल से मिले हैं। ऐसे में पुलिस दो और लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है, ताकि उनकी भी गिरफ्तारी की जा सके। यही नहीं, पुलिस 20 से ज्यादा बैंक खातों की जांच भी करा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने बताया कि मलखान सप्ताह में अलग-अलग दिनों पर रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर समेत अन्य जिलों में जाता था। इस बात की पुष्टि उसके मोबाइल से मिले नंबरों से हुई है। उन नंबरों को ट्रेस कर यह पता लगाया जा रहा है कि जिन लोगों से वह बात करता था, यह लोग कैसे मतांतरण करवा रहे थे।Pisces monthly horoscope October, Pisces October 2025 horoscope, Pisces career horoscope October, Pisces health horoscope October , Pisces love horoscope October, Pisces monthly prediction October, Pisces astrology forecast October, Pisces October monthly rashifal, मीन मासिक राशिफल अक्टूबर 2025, monthly rashifal, Pisces rashifal October 2025, मीन अक्टूबर 2025 मासिक राशिफल, Pisces October horoscope 2025,
अगर उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य मिलता है तो स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इन लोगों की तरफ से भेजे गए नंबरों पर रकम भी भेजी गई है। पुलिस को पड़ताल में यह भी पता चला है कि मलखान के दो खाते अलग अलग बैंकों में हैं।
उन खातों से जिनमें रकम भेजी गई है, ऐसे 20 से ज्यादा खातों की कुडंली खंगाली गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों के आरोप पर प्रार्थना हाल की जमीन की भी राजस्व टीम नाप करेगी। उसके लिए एसडीएम मोहनलालगंज को पत्र भेज दिया गया है। क्योंकि प्रार्थना हाल वाली भूमि बंजर में दर्ज होने की आशंका है।
मतांतरण का राजफाश करने वाली टीम का सम्मान
मतांतरण का राजफाश वाली निगोहां पुलिस टीम को मोहनलालगंज नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डा.अजय पांडेय ने सम्मानित किया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, निगोहां एसओ अनुज कुमार तिवारी, दारोगा चंदन यादव, आनंद सिंह व सिपाही मुनेन्द्र , राजकरन, विपिन को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट किया।
 |