हिसार एयरपोर्ट परिसर में बनेंगे वेयरहाउस। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार में अत्याधुनिक वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की बागवानी फसलों की गुणवत्ता एवं ताजगी को नियंत्रित तापमान पर संरक्षित रखते हुए उनके भंडारण और परिवहन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
निर्यात को बढ़ावा देकर किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन और नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ बैठक ले रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन द्वारा एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज एयर कार्गो सेवाएं स्थापित की जाएंगी।
इन सुविधाओं से किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संरक्षित और निर्यात किए जा सकेंगे, जिससे हरियाणा बागवानी उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
sambhal-city-general,Kalki Peethadheeshwar,Acharya Pramod Krishnam,Sambhal MP,Ramleela Sambhal,riot bulldozer action,Akhilesh Yadav Azam Khan,Yogi Adityanath,Sanatan Dharma,Sambhal Ravan,Uttar Pradesh politics,Uttar Pradesh news
हिसार एयरपोर्ट पर विकसित होने वाला यह वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों को नई पहचान देगा और हरियाणा को कृषि-निर्यात हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नियंत्रित तापमान पर भंडारण और निर्यात की सुविधा किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी और उनकी उपज की उचित कीमत सुनिश्चित करेगी। हिसार, सिरसा और फतेहाबाद स्ट्राबेरी, अमरूद और किन्नू जैसी बागवानी फसलों के प्रमुख क्लस्टर के रूप में तेजी से विकसित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान की फसल खराब न हो, इसके लिए वेयरहाउस कारपोरेशन सक्रिय भूमिका निभाए और स्टोरेज के साथ-साथ निर्यात की प्रक्रिया में किसानों की अधिकतम मदद करे। भंडारण सुविधाओं में नियंत्रित तापमान बनाए रखने के लिए सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
बागवानी और अन्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने तथा फूलों और फलों जैसी शीघ्र खराब होने वाली फसलों के लिए एयर कार्गो सेवाओं को सक्षम बनाने पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. साकेत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डा. शालीन और नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर ने भी अपनी बात रखी।
 |