कॉलेज की दीवार पर लिखे खालिस्तान के नारे। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, बटाला। मंगलवार सुबह शहर के एक निजी कॉलेज की दीवार पर खालिस्तान नारे लिखे जाने को लेकर सनसनी फैल गई। जब तक मीडिया को इसकी जानकारी मिली, तब तक इन नारों को साफ कर दिया गया था।
पता चला है कि दीवार पर खालिस्तान नारे लिखने के अलावा काले रंग के रिबन भी बांधे गए थे। कालेज की दीवार पर खालिस्तान के नारे लिखने वालों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी कुछ लिखा था, लेकिन पुलिस अधिकारी इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं कर रहे हैं।patna-city--election,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Bihar Voter List,Election Commission of India,Chief Electoral Officer,District Election Officer,Electoral Registration Officer,Voter List Preparation,Voter List Update,Representation of the People Act 1950,Article 324 Constitution of India,Bihar Assembly Elections,Bihar news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऐसे ही खालिस्तान के नारे रेलवे स्टेशन बटाला पर भी लिखे गए थे। उस समय सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो अपलोड कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसमें उसने बटाला से सात किलोमीटर की दूरी पर जालंधर रोड पर स्थित हिंदू सिख एकता के प्रतीक श्री अच्लेश्वर धाम मंदिर का नाम लेकर पंजाब में काली दीवाली मनाने की धमकी दी गई थी।
इसके बाद मंदिर ट्रस्ट का शिष्टमंडल एसएसपी बटाला सोहेल कासिम मीर से मिला था और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी। इसे लेकर एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मंदिर के पास कड़े सुरक्षा प्रबंध कर दिए जाएंगे।
 |