भाई की मौत के बाद घटनास्थल पर लगी भीड़
संवाद सहयोगी, बलिया (बेगूसराय)। डंडारी थाना क्षेत्र की कटरमाला दक्षिणी पंचायत के कटरमाला गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के पास बूढ़ी गंडक नदी किनारे बने बांध पर खेलते समय आठ वर्षीय दीवाना कुमार एवं पांच वर्षीय आदर्श कुमार लुढ़ककर नदी में जा गिरा। गहरे पानी में डूबने से दोनों मासूम सगे भाई की मौत हो गई। मृतक दोनों बच्चे गांव के गोपी तांती के पुत्र थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वजनों ने बताया कि दोनों भाई घर के पास खेल रहे थे। खेल-खेल में अचानक वे बांध से फिसलकर नदी में समा गए। स्वजनों और ग्रामीणों ने बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, सीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाले गए।
panchkoola-state,hariyana,Haryana Congress Chief,Rao Narendra Singh,Bhupinder Singh Hooda,Randeep Singh Surjewala,Haryana politics,Congress party,Indian National Congress,Haryana Congress,Haryana news
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सह बलिया डीएसपी साक्षी कुमारी भी मौके पर पहुंचीं एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया। इस हादसे से गोपी तांती के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके दो पुत्रों की एक साथ मौत से घर का चिराग बुझ गया।
मां पार्वती देवी, पिता गोपी तांती और बहनें जुली व चंचल का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं। दो भाइयों की एक साथ उठी अर्थी ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। ग्रामीण और जनप्रतिनिधि स्वजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय तांती एवं मुखिया प्रतिनिधि रामउदगार महतो ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। विधायक एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
 |