deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

100x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ नया iQOO 15, जानें और क्या होगा खास_deltin51

LHC0088 2025-10-1 01:36:32 views 1277

  लॉन्च से पहले iQOO 15 के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO 15, जो पिछले साल के iQOO 13 मॉडल का सक्सेसर होगा, अगले महीने चीन में Vivo सब-ब्रांड का अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च होने वाला है । इसके ऑफिशियल डेब्यू से पहले, एक टिप्स्टर ने हैंडसेट के की स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। कंपनी ने कुछ कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं, जो iQOO 15 के पेरिस्कोप और अल्ट्रावाइड लेंस से कैप्चर किए गए हैं। iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की पुष्टि हुई है, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा जो 100x डिजिटल जूम सपोर्ट करेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


iQOO 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Weibo पर एक पोस्ट में, Vivo के सब-ब्रांड ने iQOO 15 के चार कैमरा सैंपल शेयर किए हैं। इन इमेज के जरिए कंपनी ने फोन के टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस की परफॉर्मेंस दिखाई है। तस्वीरों में एक टावर अलग-अलग जूम लेवल पर नजर आता है। कंपनी ने एक सेंसर को \“सुपर पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस\“ (चीनी से ट्रांसलेट किया हुआ) कहा है, जो 100x डिजिटल जूम ऑफर करेगा।



इस बीच, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से ट्रांसलेट) ने Weibo पर एक पोस्ट में iQOO 15 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स रिवील किए हैं। हैंडसेट में 6.85-इंच की \“सैमसंग स्ट्रेट स्क्रीन\“ होगी, जिसमें 2K (3,168×1,440 pixels) रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसमें \“कन्वेंशनल लार्ज R-एंगल डिजाइन\“ भी हो सकता है।

  

Taslima Nasreen, Javed Akhtar, taslima Nasreen post, taslima Nasreen Navratri post, taslima Nasreen javed Akhtar, Bengali muslims, Bengali culture, Bangladeshi writer Nasreen, ganga jamni awadh culture, Bengali culture, Navratri, Kolkata, Bollywood news, entertainment news, तसलीमा नसरीन, जावेद अख्तर   

टेक कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि फोन नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेस से लैस होगा। लीकर का मानना है कि iQOO 15 में एक प्रोपाइटरी Q3 चिप भी दी जाएगी।

फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh बैटरी हो सकती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है। कहा जा रहा है कि ये \“फुल वाटरप्रूफ\“ प्रोटेक्शन ऑफर करेगा। iQOO 15 में डुअल-स्पीकर सेटअप और X-axis मोटर भी हो सकता है।



हाल ही में कंपनी द्वारा शेयर की गई इमेजेस ने कन्फर्म किया है कि फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा यूनिट होगी। अब टिप्स्टर ने रिवील किया है कि हैंडसेट में 1/1.5-इंच सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।

एक हालिया रिपोर्ट का कहना है कि iQOO 15 भारत में नवंबर या दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo सब-ब्रांड पहले ही अनाउंस कर चुका है कि ये अगला फ्लैगशिप अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगा। हैंडसेट एक नए कलर ऑप्शन में ऑफर किया जाएगा जिसका नाम \“Lingyun\“ है, जो रेड और सिल्वर शेड्स में दिखाया गया है।



यह भी पढ़ें: Skullcandy के ये नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, 46 घंटे तक चलेगी बैटरी; कीमत- 2,499 रुपये



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68092