कटिंडी में दिनदहाड़े घर के ताले तोड़कर चोरी कर ली गई। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मंडी। जिला मंडी के सदर क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े ही कटिंडी गांव में 11 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है। जिस समय चोरी हुई घर की महिला बुजुर्ग खेत गई थी और बहू शादी में गई थी। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया जा रहा है कि निर्मला देवी निवासी कटिंडी अपनी बहू के साथ रहती है। इनका घर गांव से किनारे पर अकेला है और इनका बेटा बाहर नौकरी करता है। घर अकेला होने का फायदा चोरों ने उठाया। उन्होंने पहले मकान की रेकी कर रखी थी।
निर्मला देवी की बहू सोमवार को शादी समारोह में गई थी और खुद बुजुर्ग महिला खेतों में। जब वह वापस आई तो उसने देखा कि घर के मुख्य गेट की ग्रिल का बड़ा ताला टूटा था। उन्होंने इसकी सूचना अपनी बहू पल्लवी को दी। जब बहू घर आई तो अंदर जाकर देखा तो तीन बेडरूम में रखी अलमारियों व लाॅकर को भी चोरों ने तोड़ डाला था।
दो मंगलसूत्र सहित अन्य गहने चोरी
चोरों ने इनमें रखे दो मंगलसूत्र, तीन जोड़ी झुमके, तीन अंगूठियां, नौ नथ, एक टीक, एक क्लिप, कांटे दो जोड़ी, चांदी की ब्रेस्लेट, पायलें तीन जोड़ी तथा 22000 रुपये कैश गायब था। इसकी कुल लागत 11 लाख रुपये बनती है।
लोगों में दहशत का माहौल
बहू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कटिंडी में दिन दिहाड़े चोरी होने पर लोगों में भी अब दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन आरंभ कर दी है।Samsung Galaxy S25 FE,Galaxy S25 FE price,Samsung 5G phone,Exynos 2400 chipset,Android 16 One UI 8,Samsung Galaxy specifications,5G smartphone launch,Samsung India sale,Galaxy S25 FE camera,Samsung AI features
एसएचओ पद्धर सौरभ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
दुकान के ताले तोड़कर चुराई 40 बैटरियां
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारला पैट्रोल पंप के पास स्थित एक वर्कशाप के ताले तोड़कर चोरों ने 35 से 40 खराब बैटरियों को चुरा लिया। पुलिस को दी शिकायत में जगदीश चंद ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। जब सोमवार को अपनी दुकान खोलने आए तो ताले टूटे थे और अंदर रखीं 35 से 40 बैटरियां गायब थीं।
उधर पुलिस ने चोरी की शिकायत मिलते ही सीसीटीवी कैमरा के आधार पर चोरी की गाड़ी की पहचान कर ली है। एसएचओ सौरभ ने बताया कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kangra News: डाडासीबा में शादी के 5 महीने बाद विवाहिता ने लगा लिया फंदा, रक्कड़ में पत्नी से तलाक के बाद व्यक्ति ने दे दी जान
यह भी पढ़ें- हिमाचल के दो SDM दुष्कर्म के आरोपों में घिरे, दो और HAS अधिकारी पर गिर सकती है गाज; एक्शन की तैयारी में सुक्खू सरकार
 |