भाली आनंदपुर में डांट के बाद लापता हुआ 9वीं कक्षा का छात्र, मामला दर्ज। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रोहतक। गांव भाली आनंदपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक नाबालिग छात्र पिछले तीन दिनों से लापता है। पिता की डांट के बाद छात्र के घर न लौटने से परिवार में चिंता का माहौल है।
बहु अकबरपुर पुलिस थाना जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को छात्र रोज की तरह स्कूल से घर लौटा था। स्कूल से आने के बाद वह खेलने के लिए घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Vivo V60e 5G,200MP camera smartphone,AI features,IP68 rating,90W fast charging,6500mAh battery,Android 15,Funtouch OS 15,smartphone launch,optical image stabilization
स्वजनों ने बताया कि इससे पहले छात्र के पिता समुंद्र ने उसे किसी शरारत के कारण डांटा था। इसके बाद से ही वह लापता है। छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान पिता के साथ ही अकेला रहता था। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो पिता ने रिश्तेदारों और गांव में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद पिता समुंद्र ने पुलिस थाना बहु अकबरपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
 |