ताऊ पर बेटों संग मिलकर भतीजे को पीटने का आरोप (File Photo)
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के बठिंडी इलाके में पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति पर दो बेटों के साथ भतीजे पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में घायल रमीज अली निवासी बठिंडी को जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वही, बठिंडी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। रमीज अली के परिवार ने बताया कि रविवार को उसकी अपनी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रमीज को अपने ससुर यानी उसके दादा के घर लेकर पहुंची।hapur-city-general,Hapur City news,SP Gyanendra Singh,Mission Shakti program,Women empowerment initiative,Babugarh police station,Dial 112 emergency number,Domestic violence awareness,Rural womens issues,Hapur police campaign,Community policing Hapur,Uttar Pradesh news
रमीज का दादा अपने बड़े बेटे के साथ बठिंडी में रहता है। दादा के घर पहुंच कर मां बेटा अभी बात कर रहे थे कि रमीज के ताऊ ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
 |