वक्फ इंस्पेक्टर राम सुमेर को रंगे हाथों पकड़ा।
जागरण संवाददाता, इटावा। एंटी करप्शन टीम ने वक्फ इंस्पेक्टर को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विकास भवन में अल्पसंख्यक विभाग का कार्यालय स्थित कैंटीन में एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा और वक्फ इंस्पेक्टर राम सुमेर को 10 हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।new-delhi-city-general,Delhi-NCR weather update,Delhi rain,NCR weather,Delhi heatwave,Delhi-NCR temperature,Jafrabad rain,Eastern Delhi weather,Monsoon update Delhi,Weather forecast Delhi,Delhi-NCR weather,Delhi news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मामले में कल्लू पहलवान ने शिकायत की थी कि बोर्ड की संपत्ति का एक कमरा जर्जर होकर गिर गया था उसका पुनः निर्माण करने के लिए अनुमति मांगी गई थी। इस अनुमति के एवज में रिश्वत मांगी गई। कल्लू पहलवान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
 |