नामी कंपनियों के नाम से फर्जी कीटनाशक बनाने वाले पर केस दर्ज।
संवाद सहयोगी, पूंडरी। पुलिस ने गांव फतेहपुर के एक व्यक्ति के विरुद्ध नामी कंपनियों के नाम से अवैध कीटनाशक दवाई का निर्माण करके बेचने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत पूंडरी थाने में केस दर्ज किया है। कृषि विभाग की टीम व पुलिस ने आरोपित सुभाष चंद के गोदामों से फर्जी कीटनाशक दवाईयां बनाने का करीब आठ लाख रुपये का कच्चा माल व अन्य सामान भी बरामद किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस को दी शिकायत में उपमंडल कृषि अधिकारी सतीश नारा ने कहा है कि ट्रू बडी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उप कृषि निदेशक कैथल को एक लिखित शिकायत दी थी कि सुभाष चंद्र पुत्र बनारसी दास निवासी फतेहपुर कई नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाईयां बनाकर बेचता है। इस पर उप कृषि निदेशक ने उन्हें उचित कार्रवाई के निर्देश दिए और उन्होंने पुलिस व कंपनी के अधिकारियों सहायक प्रबंधक आशीष जांगड़ा व संजय खडवाल के साथ मिलकर एक टीम गठित की।
देव दीवाली, देव दीपावली, Dev Deepawali, Dev Deepawali 2025, Dev Deepawali 2025 date, When is Dev Deepawali 2025, Dev Diwali 2025 date and time, Dev Deepawali significance, Dev Deepawali 2025 Varanasi, Dev Deepawali muhurat 2025
टीम ने करनाल रोड स्थित गणेश मार्केट में सुभाष चंद के दो गोदाम जोकि उसने किराए पर लिए हुए थे उन पर छापा मारा। जहां से कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली कीटनाशक दवाइयों को बनाने वाली नामी कंपनियों के खाली कार्टन, खाली बोतलें, कंपनी के नाम की टेप, रैपर, बारकोड, लेबल के अलावा 61 पेटी सिजेटा 12 पेटी बायर, 38 कट्टे कैलडान धानुका व भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया।
पेश नहीं कर पाया कोई बिल टीम ने जब आरोपित सुभाष चंद से पूछताछ की तो वह कोई भी कागजात, बिल या दुकान का पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि कुछ भी पेश नहीं कर सका। टीम सदस्यों ने बताया कि दुकानदार ने नामी गिरामी कंपनियों के उत्पादों रासायनिक कीटनाशकों के नकली लेबल छपवाकर व नकली दवाइयों को बोतलों व डिब्बों में भरकर बाजार में बेचने के लिए भंडारण कर रखा था।
टीम ने मौके से नकली कीटनाशकों के नियमानुसार सात प्रकार की दवाइयों के तीन-तीन नमूने भी लिए, जिनको परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। विभाग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित सुभाष चंद के विरुद्ध कीटनाशक अधिनियम, कापीराइट एक्ट व ट्रेडमार्क एक्ट सहित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
 |