बारिश के बीच से निकलते वाहन। फाइल
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में करीब 10 दिन बाद मौसम ने करवट बदली और पहाड़ों में झमाझम वर्षा हुई। बीते कई दिनों से लगातार चढ़ रहे पारे और तपिश से फौरी राहत मिली।
हालांकि, कहीं-कहीं जोरदार बारिश से नदियों का जलस्तर पर भी बढ़ गया। दून में रिमझिम वर्षा से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने और हल्की वर्षा होने के आसार हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पर्वतीय जिलों में देर रात झमाझम बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ा
देहरादून में सोमवार सुबह से ही बादल मंडराने लगे और दोपहर में ज्यादातर क्षेत्रों में रिमझिम वर्षा शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक शहर में रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। जिससे उमसभरी गर्मी से राहत मिली। वहीं, मसूरी समेत ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में देर रात ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था और सुबह तक झमाझम वर्षा रिकार्ड की गई।Jolly LLB 3 Worldwide Collection, jolly llb 3 box office day 11,jolly llb 3 hit?, jolly llb 3 total collection, akshay kumar, arshad warsi, Where to watch jolly llb 3, jolly llb 3 movie, box office report
कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं जोरदार वर्षा हुई। चंपावत, बागेश्वर आदि क्षेत्रों में 60 मिमी से अधिक बारिश हुई। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से दून की नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 31.5, 13.9
- ऊधमसिंह नगर, 36.1, 25.5
- मुक्तेश्वर, 25.3, 13.8
- नई टिहरी, 24.1, 16.6
दून में रिमझिम बारिश, आज भी प्रदेश में आंशिक बादल छाने के आसार
मौसम के बदले मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जहां दून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, अब यह 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है। अन्य जिलों में भी पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व गर्जन के साथ बौछार पड़ने की आशंका है। शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, राज्य के हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जनपदों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है।
 |