उधार के 15 हजार रुपये मांगने पर हाथ में मारा चाकू।
जागरण संवाददाता, नोएडा। उधार दिए 15 हजार रुपये जानकार से वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। उधारी मांगने से नाराज जानकार ने युवक से झगड़ा किया। उसके हाथ पर चाकू मारकर भाग गया। पीड़ित के दोस्त ने फेज तीन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गढ़ी चौखंडी गांव में रूद्रक और उसका दोस्त देवेंद्र कुमार रहते हैं। पिछले दिनों देवेंद्र ने अपने जानकार जयवर्धन को 15 हजार रुपये उधार दे दिए थे। देवेंद्र को पैसों की जरूरत पड़ने पर वह जयवर्धन से रकम वापस मांग रहा है।
रविवार रात करीब दस बजे जयवर्धन ने देवेंद्र को सेक्टर 121 स्थ्ज्ञित एएस रेजीडेंसी के पास बुलाया। वहां पर जैसे ही देवेंद्र ने रकम मांगी तो जयवर्धन आग बबूला हो गया। दोनों में विवाद होने लगा। जयवर्धन ने गुस्से में आकर देवेंद्र के हाथ पर चाकू से वार कर भाग गया। इससे देवेंद्र के दाहिने हाथ में चोट लग गई।noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,dkddkk,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Noida Authority Board Meeting,Unified Policy Changes,Water Meter Charges Noida,Jewar Airport Budget,Integrated Waste Management Plant,Amitabh Kant Committee Report,Uttar Pradesh news
जानकारी होने पर रूद्रक ने मौके पर पहुंचा और उपचार कराया। रूद्रक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी ध्रुवभूषण दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 |